जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल लोको क्रॉसिंग के निकट रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने लगभग 15 दुकानों को रेलवे के एस एस सी लैंड और एस एस सी हाउसिंग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर ध्वस्त किया। जहां भारी संख्या में आरपीएफ के महिला पुलिस जवानों को तैनात किया गया था ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।
ज़मीन पर चल रही थी केस
जिस स्थान पर 15 दुकानें बनाई गई थी उक्त स्थल को 1986 में छेदीलाल श्रीवास्तव नाम के शख्स को रेलवे द्वारा लीज़ पर अलॉट किया गया था। जहां छेदीलाल की मृत्यु के बाद उसके पुत्र चंचल श्रीवास्तव ने उक्त स्थल पर कब्जा कर लिया और लीज़ का किराया भी रेलवे को देना बंद कर दिया। इतना ही नहीं इस बीच कई दुकानों को फर्जी तरीके से चंचल श्रीवास्तव द्वारा लाखों रुपए में बेच भी दिया गया और रेलवे पर केस कर दिया गया। जहां चंचल श्रीवास्तव के केस हार जाने के बाद रेलवे ने कोर्ट के निर्देश पर लगभग 15 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वही जानकारी देते हुए आरपीएफ पदाधिकारी एससी नायक ने बताया कि 15 दुकानों को कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त किया गया है। जोकि अवैध तरीके से रेलवे की जमीन पर बसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान बेचने की बात भी सामने आई है उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लाखों रुपए में हुयी थी दुकानों की बिक्री
दूसरी तरफ रेलवे के जमीन का अलाटमेंट पेपर दिखाकर फर्जी तरीके से चंचल श्रीवास्तव द्वारा लाखों रुपए में दुकानों की बिक्री का भी मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि फर्जी तरीके से चंचल श्रीवास्तव द्वारा जमीन का अलॉटमेंट पेपर दिखाकर लगभग 4 से 5 लाख में दुकान उन्हें बेचा गया है। उन्होंने कहा कि चंचल श्रीवास्तव के ऊपर वे सभी फर्जीवाड़ा का केस करेंगे।