बिहार में मानसून की दस्तक हो गई है। मानसून की वजह से राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार से ही लगातार भारी बारिश हो रही है। जिससे शहर के कई इलाके पानी में तब्दील हो गए है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज है, इन जिलों में 90 MM तक बारिश होने का अनुमान है। जबकि पटना, गया, नालंदा, नवादा, बक्सर, भोजपुर, अरवल सहित अन्य सभी जिलों में सामान्य बारिश होगी है।
मानसून की दस्तक के साथ बिहार में सड़के हुई पानी-पानी
पटना में हुई एक दिन की बारिश ने ही सड़कों को पानी में पूरी तरह डूबा दिया है। जो नगर-निगम के दावों को झूठा साबित करती है। हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम ने यह वादा किया गया था कि बरसात में पटना के लोगों को जल जमाव का सामने नहीं करना पड़ेगा। लेकिन निगम के सारे वादे बारिश के पानी में बह गए। राजेंद्र नगर, कदमकुआं, लोहानीपुर, नाला रोड सहित कई अन्य इलाकों में सड़क पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश बांका में 100 एमएम दर्ज किया गया। बारिश से राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है। पटना का तापमान 29.4 डिग्री, नालंदा 26.2 डिग्री, गया 28.4 डिग्री, वैशाली 29.7 डिग्री, मुजफ्फरपुर 28.7 डिग्री, छपरा 28.6 डिग्री, भोजपुर 29 डिग्री, दर्ज किया गया है। जबकि राज्य में सबसे गर्म वाल्मीकि नगर रहा, जहां का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।