Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले आज राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा झारखंड के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे, इसके बाद देवघर में ही वे परिवर्तन यात्रा जनसभा करेंगे।
सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रांची में राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट के आयोजन में पहुंचेंगे, जहां वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मारवाड़ी समाज ने विशेष तैयारियां की हैं। इसके बाद वे देवघर के लिए निकलेंगे, जहां वे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
अभी झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के गठबंधन वाली सरकार है। झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है,जिसको लेकर भाजपा यहां परिवर्तन यात्रा चला रही है। इसी कड़ी में सीएम शर्मा बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में सभा को संबोधित करेंगे।
28 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष ने बताया कि ‘जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है, बारिश से बचने के लिए पंडाल बनाया गया है। देवघर में परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व अन्नपूर्णा देवी के शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है।’
झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई बड़े नेताओं को राज्य में भेजकर जनता के बीच बीजेपी के लिए माहोल बनाने का काम किया है, इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता झारखंड का दौरा कर चुके हैं।