रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित एक दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौकेपर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रांची के प्रतिष्ठित कॉम्प्लेक्स में से एक चर्च कॉप्लेक्स में कल देर शाम अचानक से आग लग गई जिस कारण अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: साहिबगंज डीसी को ईडी ने भेजा समन, 23 जनवरी को डीसी करेंगे ईडी का सामना
शाॅर्ट शर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका
आग की लपटे काफी तेजी से फेल रही थी जिस कारण मामले की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की स्पष्ट वजह तो सामने नही आई है लेकिन आशंका जताई जा रही है की कही न कही आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी हो। बता दे दें की चर्च कॉम्प्लेक्स के तीसरे माले पर स्थित खिलौना दुकान में ये आग लगी थी। जानकारी के अनुसार दुकानदार के द्वारा दुकान बंद करके दुकानदार चले गए थे।
जिसके बाद ये आग लगी। आग की वजह से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने का प्रयास स्थानीय दुकानदारों के द्वारा भी किया गया लेकिन उनका प्रयास ना काफी रहा जिस कारण फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबू पाया। इस अगलगी में लाखो का सामान जलकर खाक हो गए है।




















