[Team Insider] एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य निदेशालय कर्मी को गिरफ्तार किया है।एसीबी ने इस कर्मी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच है।लिपिक कृष्णकांत बारला को गिरफ्तार किया गया है।
नामकुम स्थित झारखण्ड सरकार स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय का कर्मी
नामकुम स्थित झारखण्ड सरकार स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के कर्मी कृष्णकान्त बारला को गिरफ्तार किया है। कृष्कान्त बारला स्वास्थ्य निदेशालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है।
क्या है मामला
दरअसल शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने लिपिक के खिलाफ लिखित शिकायत एसीबी को की थी। जिसके सत्यापन के बाद स्वास्थ्यकर्मी को ट्रैप करते हुए रंगे हाँथ दबोचा है।शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राम पुरानी अरमु के ग्राम प्रधानों के द्वारा डा भरत भूषण भगत के बहकावे पर धांधली और अनियमितता और असामाजिक संगठनों के साथ गलत सांठगांठ रखने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में आवेदक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। जिसके स्पष्टीकरण को मैनेज करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।