राजधानी रांची के मेन रोड में बीते 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शुक्रवार(जुम्मा) को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही। प्रशासन की ओर से कई तैयारियां भी की गयी थी जिससे कि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके वही चौक चौराहे पर ड्राप गेट भी बनाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। करीब एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन कैमरा लगाया गया है। वही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी की जा रही है। वही कंट्रोल रूम से पूरी पूरे शहर निगरानी की जा रही थी डीआईजी और एसएसपी सारी घटना की मानिटरिंग कर रहे हैं।
75 धार्मिक स्थलों के आस- पास भी बैरिकेडिंग
पिछले शुक्रवार की घटना के मद्देनजर आधा दर्जन आईपीएस, 6 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 60 दरोगा , 2 कंपनी RAF, तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, 2500 अतिरिक्त सशस्त्र और लाठी बल को तैनात किया गया है। इसके अलावे वाटर कैनन, वज्र वाहन सहित कई उपकरण भी तैनात किया गया है। खुफिया विभाग ने भी रांची पुलिस को अलर्ट किया है। कि रांची में शुक्रवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल खराब न कर पाएं। करीब 75 धार्मिक स्थलों के आस- पास भी बैरिकेडिंग की गई है।
पुलिस की संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी निगाह
जुमे के नवाज को लेकर राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के चार जिले रांची, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम व हजारीबाग में अश्रु गैस के अलावा दो कंपनी रैफ, छह कंपनी रैप व पांच हजार से अधिक अतिरिक्त सशस्त्र तथा लाठी बल को तैनात कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने खूंटी रामगढ़ एसपी को विशेष हिदायत दी है। अमन-चैन कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने धर्मगुरुओं से संवाद कायम करते सहयोग मांगा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करते हुए उनकी गतिविधियों पर निगाह रखना शुरू कर दिया। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी निगाह रखते हुए अराजकता फैलाने वालों को सूचीबद्ध कर लिया है। पुलिस उनकी गतिविधियों पर विशेष निगाह रखे हुए हैं। फेसबुक पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।