राजधानी रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में अहले सुबह कार एसेसिरिज दुकान में आग लगने से लाखों के समान जलकर राख हो गया। दुकानदार मालिक बैजू सोनी के के अनुसार इस अगलगी में दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दुकानदार को अगलगी की घटना की जानकारी सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास मिली दुकान से उठते धुए को देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचना दी थी, जिसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का घंटों प्रयास किया, लेकिन तब तक सामानों को जलने से बचा नहीं पाए। आग कैसे लगा पता नही चल सका है, शार्ट सर्किट की आंशका जताई जा रही है।
शरारती तत्वों ने इस वारदात को दिया अंजाम: दुकानदार
वहीं दुकानदार के अनुसार शरारती तत्वों के द्वारा इस अगलगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अगलगी की ये घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के लकड़ी टाल स्थित बैजू मोटर्स नाम की कार पार्ट्स की दुकान में हुई वहीं घटना की जानकारी के बाद रांची सांसद संजय सेठ भी पहुंचे और जानकारी ली।