झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई नेता और मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस मुलाकात की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें राज्यपाल रमेश बैस औऱ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खिलखिलाकर मुस्कुराते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री राज्यपाल को गुलदस्ता देते दिख रहे हैं।
राज्यपाल ने पूरे कर लिए 75 साल
बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस का का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 2 अगस्त 1947 को हुआ था। एक तरफ जहां देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिये हैं वहीं झारखंड के राज्यपाल ने भी 75 साल पूरे कर लिए हैं। राज्यपाल रमेश बैस 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं।
[slide-anything id="119439"]