[Team Insider] राजधानी रांची में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रांची पुलिस की गठित एसआईटी ने यह गिरफ्तारी की है।तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी। जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मांगी गई रंगदारी
पिछले दिनों नगड़ी थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक डॉक्टर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। जिसको लेकर के प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वही पंडरा ओपी क्षेत्र के ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।इसके साथ ही खेल गांव ओपी क्षेत्र से भी एक जमीन कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। यह सभी रंगदारी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सभी रंगदारी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर मांगा गया था। जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसआईटी का किया गया गठन
रंगदारी मामले के खिलाफ एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एसआईटी का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता के जरिए नगड़ी थाना क्षेत्र से एक आरोपी की गिरफ्तारी की और उसकी निशानदेही पर दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह सचमुच में गैंगस्टर के गुर्गे है या उनके नाम पर रंगदारी वसूल रहे थे।