42 मोबाइल के साथ 3 नाबालिगों को किया गया डिटेन, सभी साहिबगंज जिले के रहने वाले बताये जा रहे। रांची के अलग अलग इलाकों में लोगों को निशाना बना कर करते थे मोबाइल की छिनताई और चोरी जिसके बाद चोरी के फ़ोन को बंगाल भेज देते ।
इसे भी पढें: Bokaro: ताले बंद घरों में आए दिन चोरी की वारदात को चोर दे रहे अंजाम
किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका
रांची के डेली मार्केट थाना की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पलक झपकते ही मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते था। तीन नाबालिक के पास से 42मोबाइल फोन बरामद किया गया जो अलग अलग जगह से उड़ाया गया था। बता दें रांची से मोबाईल की चोरी कर बंगाल भेजा कटे थे। इन बातो से साफ़ जाहिर होता है की इन नाबालिगों के साथ कोई बड़ा गिरोह जुडा है जो इनसे काम करवा रहा है। मगर अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है ।