रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित सनराइज होटल में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती का शव उसके ही कमरे में फंदे से झुलता मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है तो वहीं एफएसएल भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। होटल की ही सफाई कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में मौत गई। मृतका दुलारी कुमारी, 27 साल की है और वो चतरा जिला की रहनेवाली बताई जा रही थी पिछले दो वर्षो एस होटल में कार्यरत थी।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सीएम ने सड़क दुर्घटना में घायल खिलाड़ियों मामले में लिया संज्ञान, रिम्स पहुंची खेल निदेशक
मामले की जांच की जा रही है
मृतका के साथ रहनेवाली सबिता ने बताया की सुबह दुलारी ने उसे नाश्ता करने के लिए भेज दिया नाश्ता के बाद जब वो लौटी तो दरवाजा बंद पाया। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो दुलारी फंदे से झूलती पाई गई। वही मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी ने बताया की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मृतका यहां सफाई का कार्य किया करती थी।