कांग्रेस देश भर में मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। झारखंड कांग्रेस ने राजभवन मार्च निकाला, जिस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गयी। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग तोड़ते हुए राजभवन के गेट के पास पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई कांग्रेसी सुरक्षा व्यवस्था तोड़ते हुए राजभवन गेट के पास पहुंच गये और गेट के सामने ही धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती वहां से उठाया। पुलिस ने कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दीपिका पांडे सिंह को हिरासत में ले लिया।
पूरा देश इस तरह आग में जलेगा
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में इस तरह की हालात पैदा हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता रोड पर निकले हुए हैं। जनता निकली है और पूरा देश निकलेगा। हम लोग राजभवन में राज्यपाल महोदय को बताने आए थे ऐसी हरकतों को देखते हुए केंद्र सरकार को आगाह कीजिए नहीं तो पूरा देश इस तरह आग में जलेगा। वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महंगाई का मुद्दा पूरा देश में छाया हुआ है और भारत सरकार को जगाने आए हैं। जिन मुद्दों को लेकर चुनाव में आया था। वही वही मुद्दा गौन हो गया है। इसलिए सरकार इस पर ध्यान ध्यान दें।