कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंटरव्यू लिया जा रहा है। लेकिन इंटरव्यू के दौरान ही कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर अचानक ही हंगामा होने लगा। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि उन लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए पहले से आवेदन किया लेकिन उनको कॉल नहीं किया गया। उनका कहना है कि जिन लोगों को जिला में कोई पहचानता तक नहीं है वैसे वैसे लोगों को बुलाया गया है। जिनके अंदर कांग्रेस के प्रति कोई समर्पण भाव नहीं है।
जिलाध्यक्ष बनाने के कारण नहीं किया गया कॉल
नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपने मनपसंद लोगों को जिलाध्यक्ष बनाने के कारण हमें कॉल नहीं किया गया। यह षडयंत्र है। कई नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिसकी जिला में पहचान तक नहीं है उन्हें भी बुलाया गया है जबकि जो कार्यकर्ता यहां रात दिन लगे रहते हैं उनको इग्नोर किया गया है। रांची में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रभारी मंत्री के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष, जिला संयोजक इंटरव्यू टीम में शामिल हैं।