ईडी द्वारा अटैच की गयी संपत्ति में पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लॉट शामिल हैं। मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने अटैच करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले का आरोप तत्कालीन खूँटी डीसी पूजा सिंघल पर है।
दूसरे आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी
पूजा सिंघल के बाद दूसरे आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। 5 मई को ईडी ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 19.31 करोड़ नकद बरामद किया था, जिसके बाद पूजा सिंघल से पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी ने पूजा के पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अलावा खूंटी जिले के इंजीनियरों और अधिकारियों राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में ईडी द्वारा अन्य आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
रिम्स के पेइंग वार्ड में करा रही थीं इलाज
पूजा सिंघल लगभग एक महीने से अपनी खराब सेहत का हवाला देकर रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रही थीं। उनकी सेहत की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फिट पाया गया। रिम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ठीक दो महीने बाद उन्हें दोबारा जेल भेजा गया है। मेडिकल बोर्ड की रिव्यू रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में रहकर इलाज कराने की जरूरत नहीं है, जेल में रहकर भी वह दवाएं ले सकती हैं। पूजा सिंघल ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की भी अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।