मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एक बार फिर से रांची में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया है। ईडी पंकज मिश्रा के एक बार फिर से रिमांड पर लेना चाहती है। ईडी की दलील है कि अभी तक पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पंकज मिश्रा को दोबारा 4 दिनों के रिमांड दिया जाए। इसी मामले को लेकर अभी अदालत में बहस चल रही है।