मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मांडर उपचुनाव को लेकर पहुंचे मांडर और मोर्चा संभाला और कांग्रेस के टिकट पर पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गठबंधन की सरकार ने मुफ्त में लोगों को लोगों के लिए घर तक अनाज पहुंचाया है, जबकि एनडीए के नेता अपने घरों में दुबके रहे। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता ने भी कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बन्धु की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म करवा दी: आलम
चुनावी सभा का संबोधित करते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में गंगा-यमुनी तहजीब को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा तिर्की नेता के रूप में मांडर के विकास को आगे बढ़ायेगी। चुनावी सभा में राजेश ठाकुर ने कहा कि मांडर की जनता ने बन्धु तिर्की को पिछले पांच साल के लिए समर्थन और आशीर्वाद दिया।
भाजपा ने एक साजिश रच कर सदन में मांडर की समस्याओं को प्रखर रूप से आवाज देनेवाले बन्धु की सदस्यता एक साजिश के तहत खत्म करवा दी। वहीं विधायक इरफान अंसारी और विधायक उमाशंकर अकेला ने मांडर में चुनाव प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ज्वाइन करवाया गया।