मांडर उपचुनाव की मतगणना पंडरा बाजार स्थित काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से जारी है। आठवें राउंड में भी शिल्पी नेहा तिर्की 7797 वोटों से आगे हैं। बता दें कि तीसरे राउंड, चौथे राउंड और पांचवे राउंड में भी शिल्पी नेहा तिर्की आगे थीं। केवल दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर आगे थीं। उम्मीद लगाई जा रही है कि दोपहर 4 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि मांडर का ताज किसके सिर सजेगा। कांग्रेस की प्रत्याशी को चौथे राउंड में 16166 मत मिले हैं। बीजेपी को 14816 मत प्राप्त हुए हैं। कुल 21 राउंड की मतगणना होगी। इसके लिए 21 टेबल बने हैं। छठे राउंड में 24070 वोट मिले हैं, भाजपा को 22045 और AIMIM को 9043 वोट मिले हैं। पांचवें राउंड में कांग्रेस को 19947 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी को 19223 वोट मिले थे और देव कुमार धान को 7365 वोट मिले थे।
मतगणना के लिए कुल 21 टेंबल
14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तीन हॉल मतगणना के लिए कुल 21 टेंबल बनाए गए है। पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम से इवीएम को बाहर निकाल कर मतों की गिनती की जा रही है। बता दें कि 23 जून को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। उपचुनाव में 60.65 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में साढ़े तीन लाख मतदाताओं ने 14 प्रत्याशियों को वोट दिया है। 433 बूथों पर मतदान हुआ था।