मांडर उपचुनाव को लेकर रांची पुलिस की तैयारियां मुकम्मल नजर आ रही है। रांची पुलिस कप्तान ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से हो, इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। वहीं दूसरी तरफ अगर बात की जाए तो रांची का मांडर से सटे जिले नक्सल प्रभावित भी है, जिसे लेकर झारखंड जगुआर की फोर्सेज भी वहां पर अभियान चला रही है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर आर्म्ड फोर्स की तैनाती हैं। साथ ही वहां पर विशेष चौकसी भी बरती जा रही है।
आपात स्थिति से निपटने को लेकर फोर्सेज को तैयार
मांडर चुनाव को लेकर रांची पुलिस के द्वारा 12 QRT टीम बनाई गई है, जो इलाके में लगातार एक्टिव है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर फोर्सेज को तैयार रहने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। पेट्रोलिंग पार्टी और मजिस्ट्रेट के डेपुटेशन संबंधित तमाम दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और स्वतंत्र तरीके से हो सके।
मांडर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट
आसपास के जिलों से भी कोआर्डिनेशन बनाया गया है, ताकि वहां से भी किसी तरह से कोई भी अवांछित व्यक्ति मांडर में एंट्री ना कर पाए। मांडर विधानसभा क्षेत्र में एंट्री एग्जिट प्वाइंट भी बनाए गए हैं ताकि किसी भी मूवमेंट पर और पुलिस की जो चेकिंग है वह प्रॉपर रूप से हो सके। जिला प्रशासन के द्वारा भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। मतदाता को जागरुक करने के साथ मतदान शांतिपूर्ण हो इसको लेकर मतदान केंद्रों में सीसीटीवी सहित तमाम चीजों की व्यवस्था की गई है।