केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर 13 राज्यों में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया और रेलवे को निशाना बनाया. जिसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे पर छात्र आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी.
- ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को हटिया से रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 12019 हावडा – राँची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को हावडा से रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 12020 राँची – हावडा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को राँची से रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार – रांची सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को आनंदविहार से रद्द रहेगी.
5. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को गोरखपुर से रद्द रहेगी.
6 . ट्रेन संख्या 18625 पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 18/06/2022 को पूर्णियाकोर्ट से रद्द रहेगी.
बता दें कि शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था तथा कुछ का रूट डायवर्ट किया गया था.
कई ट्रेने हुयी है रद्द
पूर्व मध्य रेलवे पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 17/06/2022 को इस्लामपुर से रद्द की गई थी.
पूर्व मध्य रेलवे पर जन आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 17/06/2022 को ही 18/06/2022 के लिए हटिया से रद्द की गई थी.