रांची : कोलकाता से रांची आ रहे यात्री बस में सफर कर रहे हैं। एक यात्री की बस में ही गिरने की वजह से मौत हो गई। मृतक की पहचान खूंटी के रहने वाले 71 वर्षीय रतन टोपनो के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 71 वर्षीय बुजुर्ग रतन टोपनो जो खूंटी के कर्रा इलाके के रहने वाले हैं वे किसी काम से कोलकाता गए हुए थे. होली वाले दिन ही वे आरजू बस जो कोलकाता से रांची चलती है उस पर सवार होकर रांची लौट रहे थे. रास्ते में बस में ही अचानक रतन गिर पड़े थे जिसकी वजह से वह अचेत हो गए थे. रतन के गिरने के बाद अन्य यात्रियों ने ड्राइवर और खलासी से बस को रोककर उन्हें उनके इलाज करवाने की बात कही लेकिन ड्राइवर खलासी ने लापरवाही बरतते हुए बस को कहीं भी नहीं रोका और सीधे रांची लेकर चले आए.
इसी बीच चलती बस में ही बुजुर्ग रतन की मौत हो चुकी थी.
परिजनों को दी गई जानकारी
बस जब रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंची तब पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम जब बस के पास पहुंची तो दूसरे यात्रियों ने यह बताया कि बस चालक की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है. हालांकि इस मामले में किसी भी यात्री में लिखित शिकायत नहीं की. मौके पर पहुंची खादगढ़ा पीओपी की टीम ने रतन के परिजनों को उनके मृत्यु को लेकर सूचना दे दी है. खूंटी से परिजनों के आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच में अगर बस के चालक और खलासी के लापरवाही की बात सामने आएगी तो परिजनों के निर्देश पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.
गिरने के बाद हार्ट अटैक की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार बस में गिरने की वजह से बुजुर्ग को हार्ड अटैक आया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई ,अगर उचित समय पर उन्हें इलाज उपलब्ध करवाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी.