RANCHI : पिछले वर्ष दस जून को हुई रांची हिंसा के 40 से ज्यादा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है। इसके लिए रांची पुलिस ने कोर्ट से वारंट की मांग की है। पुलिस ने वारंट के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि अभियुक्तों के खिलाफ केस सत्य पाया गया है। कांड के इन्वेस्टिगेशन के क्रम में सभी प्राथमिकी और अप्राथमिकी अभियुक्तों को धारा-41(ए) के तहत तीन-तीन नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन सभी गिरफ्त से बाहर हैं।