खूंटी में उपायुक्त रहने के दौरान पूजा सिंघल पर मनरेगा योजना में घोटाले करने का आरोप है। इस मामले की जांच की गई । ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ की और बाद में उन्हें 11 मई 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी आरोपित है। पति समेत अन्य कई आरोपी पाए गए थे जीनके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया था। इडी की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को जेल हुई थी जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी। वहीँ जमानत की अवधि समाप्त होने को है,दूसरी तरफ पूजा सिंह के सरेंडर करने की भी बाते सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें: धनबाद आगलगी स्वत: संज्ञान मामले पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने कहा– राज्य में हो फायर सेफ्टी ऑडिट
मनी-लोंड्रिंग आरोपी शशि प्रकाश ने इडी कोर्ट में किया सरेंडर
बता दें मनरेगा घोटाला के आरोपी डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर शशि प्रकाश ने इडी कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शशि प्रकाश पर खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला में शामिल होने और उस घोटाले के जरिए अवैध कमाई करने का आरोप है। इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ ED ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में ही शशि प्रकाश को मनी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। ED ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि शशि प्रकाश मनरेगा घोटाला के दौरान खूंटी जिला में डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर के पद पर थे। उन्हें घोटाले की जानकारी थी और वह भी इस घोटाला में शामिल थे