[Team insider] रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान संप्रेषण गृह से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। कर्नल जे के सिंह के नेतृत्व में संप्रेषण गिरी में हुई छापेमारी मोबाइल फोन के अलावे कई साजो सामान बरामद हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैंची, रॉड सहित कई समान जप्त किये गये। पुलिस को आते देख बाल कैदी खिड़की से बाहर सामान फेंकने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सारा सामान जब्त कर ली है।
सामानों को बाथरूम में छुपा कर रखा था
सदर थाने की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाल सुधार गृह में आपत्तिजनक सामान का सप्लाई किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर आज रांची पुलिस ने छापेमारी की है। बाल कैदियों आपत्तिजनक सामानों को बाथरूम, कचरा आदि में छुपा कर रखा था।
अपने चरित्र को बाहर से नहीं खरीद सकते हैं
मौके पर जस्टिस एसएन पाठक ने बंदियों से कहा कि आपसे मिलने आने वाले सभी आपके अभिभावक समान हैं। सारे लोग आपका हित ही सोचते हैं। कहा कि आप खाना बाहर से खरीद कर खा सकते हैं। कपड़ा बाहर से खरीद के पहन सकते हैं लेकिन अपने चरित्र को बाहर से नहीं खरीद सकते हैं। चरित्र में एक बार दाग लग जाने के बाद वह कभी साफ नहीं होता।