[Team Insider] चान्हो थाना की पुलिस ने बलात्कार करने और शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोप मे एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। जावेद अंसारी नाम के इस आरोपी की गिरफ्तारी लोहरदगा से की गई है।
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि चान्हो थाने में मामला दर्ज होने के बाद उनके निर्देश पर खिलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।जिसने छापेमारी कर अपराध कर्मी जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही
मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही चान्हो थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटना का भी उद्भेदन किया गया है। सिलागाई से चान्हो जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है।मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आने के बाद वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ है।पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ उराव को गिरफ्तार किया है।