राजधानी रांची के मेन रोड़ में 10 जून को हुई हिंसा के बाद जुमा पुलिस अलर्ट मोड में है। दरअसल शुक्रवार(जुमा) को लेकर तैयारी की गयी है। ताकि पूर्व की घटना का पुनरावृति न हो। रांची जोन के डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि विधि व्यवस्था बनी रहे। सरकार के निर्देश पर झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी रांची में दंगा रोकने के लिए रैफ की दो बटालियन मुहैया कराई गई है। जिसका काम दंगा नियंत्रण है।
रैफ के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर दंगा नियंत्रण का प्रदर्शन किया जा रहा है। रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि राजधानी रांची में विधि व्यवस्था सामान्य रहे और शांति कायम रहे। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत रैफ के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रहेगी यह उम्मीद है और आम जनता के मन में जो भय है। वह भी दूर होगी।
वज्र वाहन और वाटर कैनन भी मंगाये गये हैं
रैप सहित कई बलों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा के लिये मंगाए गए अतिरिक्त जवानों को ब्रिफिंग की गयी। वज्र वाहन और वाटर कैनन भी मंगाये गये हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये संवेदनशील इलाको में बैरिकेडिंग की गयी है। वहां अतिरिक्त फोर्स औऱ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। किसी तरह की घटना न हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान न दे, शांति व्यवस्था में लोग सहयोग करें।
संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की गई है। एकरा मस्जिद चौक, मल्लाह टोली, उर्दू लाइब्रेरी, बड़ा तालाब, कर्बला चौक और रतन टॉकिज के पास बैरिकेडिंग की गयी है।