राजधानी में चोरों का अतंक आये दिन बढ़ता जा रहा है। कभी मोबाइल दुकान तो कभी राशन दुकान तो कभी घरों को बना रहे चोर अपना निशाना। कई मामलों की ताफ्दिश पुलिस द्वारा की जा रही मगर पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, दिये जरुरी दिशा निर्देश
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें चोरों के आतंक का ताज़ा मामला जगन्नाथपुर से सामने आया है। जगन्नाथपुर में एक शराब दुकान में छत का अल्बेस्टर काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हजारों रुपए नगद सहित शराब की बोतलें उडा ले गए। इस घटना की जानकारी दूकान दार को दुकान खोलने के बाद हुई। दूकान दार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।