राजधानी रांची के तुपुदाना में महिला सब इंस्पेक्टर हत्या मामले में फरार गौ तस्कर शाहिद सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिऱफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। तुपुदाना ओपी में पदस्थापित 2018 बैच के दारोगा संध्या टोपनो की बुधवार की देर रात गौ तस्करों ने पिकअप वैन से कुचल कर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार सभी पशु तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
चेकिंग अभियान में वाहन से कुचल कर हत्या कर दी थी
बता दें कि सिमडेगा से चलकर 3 जिलों की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पशु तस्करों ने चेकिंग अभियान में तैनात महिला दारोगा संध्या टोपनो की वाहन से कुचल कर हत्या कर दी थी। रात दो बजे सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को सुचना मिली कि जानवरों से लदी पिकअप गाड़ी उनके इलाके से निकल रही है। इसके बाद SI ने चेकिंग लगा दी, वे और अन्य सिपाही सड़क से गुजरने वाले हर एक वाहन को रोक कर उसकी जाँच कर रहे थे, इसी दौरान गो-तस्करों की गाड़ी ने पुलिस को देखते हुए रफ़्तार तेज कर दी, और महिला SI संध्या टोपनो के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकले थे। वहीं कुछ दूरी पर गश्ती दल ने दबोच लिया था। बताया जाता है कि गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गया थे।