राजधानी रांची के तुपुदाना के गढ़शुल में शनिवार सुबह पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने पीएलएफआई से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पीएलएफआई एरिया कमांडर अपने दस्ते के साथ कारोबारियों से लेवी वसूलने के फिराक में थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर छापेमारी की, जिसके बाद तीन उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि एरिया कमांडर भागने में सफल हुए।
नक्सली पर्चा, मोबाइल और सिम बरामद
उग्रवादियों के पास से पुलिस को नक्सली पर्चा, मोबाइल और सिम बरामद हुआ। उग्रवादियों के पास से कोई भी हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगा। उग्रवादी तुपुदाना इलाके में जमा हुए थे, किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में उग्रवादी थे।
तीनों उग्रवादियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
मामले की जानकारी देते हुए तुपुदाना थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्त में आए तीनों उग्रवादियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारोबारियों से लेवी वसूलने आए थे। फिलहाल पुलिस इन सभी उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है।