राज्य में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को कई सफलता मिल रही है। कई बड़े नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं या पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में खुंटी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जुटे पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में ललीत टोपनो, अलब्रेर्ट टोपनो और नीरज लुगून का नाम शामिल है। गिरफ्तार उग्रवादी तोरपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस इन गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, आधा दर्जन गोली और चंदा रसीद भी बरामद किया है।
निर्माणाधीन मकान के पास से तीन उग्रवादी गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि तोरपा थाना क्षेत्र के बडरू टोली से सरना टोली के बीच निर्माणाधीन मकान के पास पीएलएफआई के उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जुटे थे। सूचना के बाद एसडीपीओ तोरपा के नेतृत्व में छापेमारी टीम मौके पर पहुंची। और निर्माणाधीन मकान के पास से तीनों उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया। करीब 6 माह पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गये 2 लाख के इनामी एरिया कमांड़र मंगरा लुगुन मारे जाने से पूर्व हथियार दिया गया था। मंगरा लुगून AK-47 रखता था। मंगरा के मारे जाने के बाद दस्ते के लिये गिरफ्तार उग्रवादी लेवी वसूली और नेटवर्किग का काम करता था। मंगरा लुगुन इलाके में आतंक का पर्याय था।