[Team insider] राजधानी रांचा के कोतवाली थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी। जहां एक फटे हुए नोट से दुकान में महीनों से चोरी कर रहा स्टाफ धरा गया। दरअसल दुकान का स्टाफ महीनों से दुकान में चोरी कर रहा था लेकिन दुकानदार को शक उस समय हुआ जब दुकान मालिक से एक फटे हुए नोट को लेकर पूछ बैठा है कि यह बैंक में चलेगा। तब मालिक को शक हुआ और मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए।
डुप्लीकेट चाबी से कर रहा था तिजोरी में सेंधमारी
सीसीटीवी देख दुकानदार हक्का बक्का रह गए, क्योंकि जिस नौकर को वह दुकान और मकान देखभाल करने के लिए रखा था। वही नौकर एक डुप्लीकेट चाबी बना घर और दुकान की तिजोरी में सेंधमारी कर रहा था और यह सेंधमारी नवंबर महीने से मार्च तक किया। लेकिन एक फटे हुए नोट के जरिए दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा गया।
रोजाना 15हजार से ₹20हजार चुरा लिया करता था
स्टाफ अक्सर दुकान के गल्ला से रोजाना 15हजार से ₹20हजार चुरा लिया करता था और उस का रहन सहन काफी हाई-फाई था। दुकानदार के मालिक के पूछने पर बताता था कि वह शेयर मार्केट में पैसा लगाता है। दुकानदार ने खुद जांच की तो पाया वह चोर चोरी किया हुआ पैसा लगभग 15 लाख के करीब अय्यासी में खर्च किया करता था।
लड़कियों के साथ भी मनाया करता था रंगरेलियां
महंगे महंगे मोबाइल, जूता चोरी किए हुए पैसे से खरीदा करता था, साथ ही होटल में जाकर लड़कियों के साथ भी रंगरेलियां मनाया करता था। इसकी जानकारी दुकानदार को तब हुई जब दुकानदार ने उस चोर नौकर की मोबाइल की तलाशी ली। दुकान मालिक ने इसकी सूचना कोतवाली थाना को दे दी है और इस नौकर को पुलिस में देने की तैयारी कर रही है।