RANCHI : रांची को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन अब सख्ती बरतेगी। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए शहर में नियमित अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए शहर में नये तरीके से नियम लागू किया जायेगा। किसी भी सड़क का निर्माण शुरू करने और पूरा होने के बाद जिला प्रशासन से सम्बंधित एजेंसियों को सूचना देनी होगी। 12 दिसंबर को हाई लेवल मीटिंग हुई। यह बैठक रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में SDO दीपक दुबे, ट्रैफिक SP कुमार गौरव, ADM राजेश्वरनाथ आलोक, DTO प्रवीण कुमार प्रकाश, ट्रैफिक DSP जीतवाहन उरांव एवं निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में कई बातों पर विचार किया गया।
DC ने कहा की शहर में अतिक्रमण के कारण जाम लगना प्रमुख वजह है। शहर के कई इलाकों और स्थानों में नियमित अभियान चलने का निर्देश दिया। नगर-निगम और पुलिस प्रशासन की टीम एक साथ अभियान चलाएगी, वहीँ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाई करने का निर्देश दिया। राजधानी की ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए रांची शहर को 6 जोन में बांटा गया। हर जोन के एक प्रभारी बनाये गए थे, जोन में शामिल टीम निरीक्षण के दौरान जो भी बाधायें आ रही थी उसकी रिपोर्ट पेश कर उसे दूर किया जा रहा था। लेकिन कई अधिकारियों का शहर से तबादला हो गया है। अब नये अधिकारीयों को प्रतिनियुक्ति कर नये सिरे से टीम का गठन करने का निर्देश दिया। DC राहुल कुमार सिन्हा ने शहर में चल रहे तीन फ्लाईओवर निर्माण सिरमटोली, कांटाटोली, रातू रोड फ्लाईओवर बिजली डिपार्टमेंट द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग और जुडको व PHD द्वारा पानी पाइपलाइन की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित विभाग व एजेंसी को समय पर काम पूरा करने को कहा। जितनी जल्दी परियोजनाएं पूरी होंगी, उतनी जल्दी सुगम ट्रैफिक में सुधार होगी।