राज्य में बढ़ती गर्मी और हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में वृद्धि होती नजर आ रही है। इसी बीच अब पटना के कई इलाकों में लोग नीरा (Neera) का भी आनंद उठा सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नीरा का उत्पादन और बिक्री बढ़ाने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने बताया कि नीरा उत्पादन और बिक्री की मदद से हजारों परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। साथ ही इसके उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने के लिए हार संभव प्रयास किया जाएगा । बता दें कि पटना में 8 स्थायी काउंटर के जरिए नीरा की बिक्री पहले से ही की जा रही है। हालांकि निर्देश के अनुसार अब पटना में 20 स्थानों पर और काउंटर खोले जाएंगे।
इन इलाकों में खुलेंगे नीरा काउंटर
वहीं डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शहर के कुछ भीड़ भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित किया है जैसे पटना समाहरणालय के कैंटीन, रजिस्ट्री ऑफिस ,गांधी मैदान के गेट नंबर 1 और 10, पटना चिड़ियाखाना, बिहार म्यूजियम, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड समेत अन्य इलाकों में नीरा बिक्री केंद्र खोलने का आदेश दिया गाया है।
निर्धारित हुआ बिक्री का लक्ष्य
फिलहाल पटना के विभिन्न प्रखंडों में कुल 50 नीरा काउंटर पर निरा बेचा जा रहा है। हालांकि बता दें कि पटना में करीबन 2,10,000 लीटर नीरा बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैसे डीएम डॉ सिंह ने रोजाना 2,000 से 2,500 लीटर बिक्री का लक्ष्य बनाया है। जिसमें अभी रोजाना लगभग 1,000 लीटर की बिक्री होती है।