प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया में शुक्रवार को उत्साहपूर्ण माहौल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पीएचसी की वरीय एएनएम गंगा कुमारी सहित सहित सभी एएनएम ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर इस दिवस को मनाया जाता है।
मरीज की पूरे मन से सेवा करती हैं नर्स
डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दुनिया की पहली नर्स कहा जाता है। उन्होंने क्रीमियन वार के दौरान लालटेन लेकर जख्मी ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी। इसी वजह से उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा गया है। दुनिया भर में नर्सेस अपनी परवाह किए बिना मरीज की पूरे मन से सेवा कर उनकी जान बचाती हैं, ऐसी नर्सों के साहस और सराहनीय काम के लिए ये खास दिन मनाया जाता है। मौके पर बीसीएम श्याम नारायण निराला, सीएचओ डोर्थी शर्मा, एएनएम नीलम कुमारी, रंजना कुमारी, बेबी कुमारी, निपू कुमारी, डीइओ रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों एएनएम उपस्थित रहीं।