RAMGARH : रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर चोपन एक्सप्रेस से तीन नाबालिग समेत पांच को रेस्क्यू किया गया है। जिसमें तीन नाबालिग लड़कियां, एक युवती और 19 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा आरपीएफ ने एक ह्यूमन ट्रैफिकर को भी पकड़ा है। जिससे पूछताछ करने के बाद सभी को जीआरपी को सौंप दिया है। बता दें कि बरकाकाना रेलवे स्टेशन में चोपन एक्सप्रेस ट्रेन से मुरी से डालटनगंज सभी को लेकर ट्रैफिकर जा रहा था। ट्रेन में इन सभी को आरपीएफ ने देखा और संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की। जिसमें उन्हें मामला मानव तस्करी का लगा।
साहेबगंज के रहने वाले है सभी
इसके बाद उन पांचों को ले जा रहे शख्स के साथ बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। आरपीएफ पोस्ट में पूछताछ के बाद जीआरपी को सौंप दिया गया। ये सभी रांची चोपन एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में सफर कर रहे थे। पूछताछ में रेस्क्यू किए गए सभी ने बताया कि सभी साहेबगंज के रहने वाले है। युवक द्वारा काम दिलाने के नाम पर साहेबगंज से वनांचल एक्सप्रेस से मुझे बुलाया गया और फिर रांची चोपन एक्सप्रेस में हम लोगों को बैठाकर डालटनगंज ले जाया जा रहा था। अभी हमें बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।