बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने महागठबंधन सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत “विकास मित्र, तालीमी मरकज एवं शिक्षा सेवक” का मानदेय दोगुना किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने प्रण-पत्र में इन सभी का मानदेय दोगुना करने का प्रण लिया था। हाल ही में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी विकास मित्रों को महागठबंधन सरकार द्वारा मानदेय दुगुना करने का विश्वास दिलाया था। तालीमी मरकज़ एवं शिक्षा सेवकों के संगठनों को जो भरोसा दिलाया था, उसे जमीन पर उतारकर महागठबंधन सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने संकल्पों के साथ सुनवाई और कार्रवाई के प्रति गंभीर हैं और इसके लिए पूरी सजगता के साथ सरकार के स्तर से कार्य की जा रही है।
एजाज अहमद ने आगे कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है निरंतर नौकरियां और रोजगार दिए जा रहे हैं। साथ ही जो सरकारी सेवक हैं, उनके मानदेय के साथ-साथ उनको हर तरह की सुविधाएं सरकार के स्तर से मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार सभी वर्गों के हितों का ख्याल करते हुए अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा ,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्रवाई कर रही है। साथ ही महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से जनता और जनता के हितों के लिए कार्य रही है।