RJD के प्रवक्ता मनोज झा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में 2 जनवरी 2024 को बीजेपी पर हमला बोला है। झा ने कहा कि भाजपा भय की राजनीती पर विश्वास रखती है,क्योंकि उसे असल राजनीति करनी आती ही नहीं। उन्होंने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी दूसरे दलों को भयभीत करना चहती है। भय दिखाकर वो दूसरे दलों के नेताओं पर दबाव डालना चाहती है। बीजेपी देश के संस्थानों यथा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, इडी ,विजिलेंस डिपार्टमेंट आदि को अपने कब्ज़े में रखती है और इन्ही संस्थानों के माध्यम से विरोधी दलों के नेताओं को फंसाने का असफल प्रयास करते रहती है। उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में बीजेपी अलोकतांत्रिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रही है। असल में भाजपा अपनी ओर से फाइलें बनाकर इन संस्थानों को प्रदान करती है और ये फाइलें फिर एक से दूसरे संस्थानों में घूमते रहती है,; इस नज़रिए से कि विरोधी दल के नेताओं को कब और कहाँ फसाया जाये। उन्होंने बोला कि आप देख सकते है कि लगातार विरोधी दल के नेताओं पर ही इडी, सीबीआई,आईटी
आदि का शिकंजा कसे जाने का प्रयास किया जा रहा है। चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों, चाहे मनीष सिसोदिया ,चाहे भगवंत मान, काहे लालू प्रसाद यादव हों, चाहे तेजस्वी यादव या ममता बनर्जी हों , सभी इनके तानाशाही और अलोकतांत्रिक कृत्यों के धूर विरोधी रहे हैं और यही कारण है कि इनपर इन सरकारी संस्थाओं का गाज गिरता आपको दिख रहा है। अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप देखेंगे ,ये जो सरकारी संस्थाओं की छापे मारने की मुहिम है, यह आगामी 4 महीने तक ही चलेगी क्यूंकि एक बार लोकसभा इलेक्शन हो जाने के बाद इन सब चीज़ों की कौन फ़िक्र करता है। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ और पूरे होशो-हवास में ये आरोप लगा रहा हूं। इन सरकारी संस्थाओं में मेरे भी तो सोर्स हैं। माना कि ये संस्थाएं भाजपा के कहे अनुसार चलती है, पर उन संस्थाओं में भी तो कुछ ईमानदार लोग हैं जो ईमानदारी से काम करना चाहते हैं। ऐसे ही कुछ लोग हमें इन बातों की खबर देते हैं।
मनोज झा यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर से भाजपा को कटघरे में खडा करते हुए उसपर इलज़ाम लगाया कि कई मीडिया संस्थाएं भी इनके ही कब्ज़े में है। मोदी के निर्देश पर ही इन चैनलों या अखबारों या पोर्टल्स पर खबरे दिखाई या छापी जाती है। उन्महोंने कहा कि 22 जनवरी को ये लोग रामलला मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करने जा रहे हैं क्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पथ पर भी कभी चलते हैं पहले ये अपने अन्दर झांक कर देखें, फिर 22 तारीख को क्या, कभी भी उनकी उनकी पवित्र मूर्ति को हाँथ नहीं लगायेंगे। झा ने फिर कहा कि बीजीपी हमें भयभीत करना चाहती है पर हम अपने मार्ग से कभी विचलित नहीं होंगे। राजद शुरू से ही बीजेपी के अनैतिक रवैये का पुरजोर विरोध करते आई है, और करती रहेगी। क्यूंकि हमारे एक हाथ में बाबा साहेब का संविधान है, वही दूसरे हाथ में लोहिया,कर्पूरी ठाकुर जैसे विचारकों का आदर्श है। हम न कभी झुके हैं ,न कभी झुकेंगे।
वहीँ बीजेपी ने राजद नेताओं पर भी दोषारोपण करते हुए कहा कि राजद पाकिस्तान की भाषा बोलती है। उनका प्रेम व झुकाव केवल एक विशेष तबके के लिए ही होता है और उन्ही को खुश करने के लिए इनके नेता उलूल-जुलूल बयान देते रहते हैं।