रोहतास के तुतला भवानी में 2 युवकों को रील बनाना महंगा पड़ गया। वन विभाग ने दोनों युवकों की पहचान कर केस दर्ज कराई है। बता दें कि दो दिन पहले ही तुतला भवानी वॉटर फाल के क्षेत्र में रील बनाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगाया गया था। लेकिन आजकल रील बनाने के चक्कर में ज्यादातर युवा लापरवाही दिखाते हुए अपनी ही जान जोखिम में डालते नजर आते हैं।
हाल ही में रोहतास जिले के मां तुतला भवानी जलप्रपात के ऊपरी हिस्से से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक तुतला भवानी झरने के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर स्टंट करते हुए रील बना रहे हैं। अगर थोड़ा सा पानी बढ़ा तो युवक सीधे नीचे आ जाता और अनहोनी हो जाती। अब इनके वीडियो से प्रेरित होकर कई युवा इस खतरनाक जगह पर पहुंच रहे है।
मामले में संज्ञान लेते हुए रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर वनरक्षी ने तुतला भवानी झरने के ऊपर रील बनाने वाले दो युवकों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिनका इंस्टा आईडी यादव नीतीश और विक्रम राजपूत है। इन दोनों युवकों पर बिना अनुमति वन्यजीवों के सुरक्षित अधिवास में जाकर सेल्फी और वीडियो बनाने के जुर्म में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी डेहरी के न्यायालय में भी वन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएफओ और डेहरी एडीएम ने कहा कि आगे भी असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने या प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बनाने और स्टंट करने जैसे मामलों को देखे जाने पर उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।