एक बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिले से सामने आई है। जहां रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 5 साल से फरार रोहतास का कुख्यात बदमाश सिकंदर पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सिकंदर पासवान का नाम रोहतास के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है। सिकंदर पासवान औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना इलाके के मुख्तियारपुर गांव का रहने वाला है। उसने कई साल पहले रोहतास के नासरीगंज में एक बड़े लूटकांड को अंजाम दिया है । उनसे पटना के कई अपराधिक घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता रही है।
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सिकंदर पासवान की तलाश पिछले कई वर्षों से पुलिस को थी। वह 2017 से ही फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया है। पूछताछ के क्रम में अपराधी सिकंदर पासवान ने अपने तमाम गुनाहों को स्वीकार किया है। सिंकदर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश पर की सवालों की बौछार, पूछा शिक्षा विभाग या कव्वाली का अखाड़ा?