जमशेदपुर के जुगसलाई में रेल लाइन जाम कर ट्रेन रोकने वाले डेढ़ से 200 लोगों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा परिचालन बाधित करने का केस दर्ज कर लिया गया। इस घटना के बाद यात्री ट्रेनों के साथ-साथ माल गाड़ियों का भी परिचालन प्रभावित हुआ है। घटना के दूसरे दिन इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रुप से सतर्क रहें, जहां सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी और जवान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हर एक्टिविटी में नजर बनाए रखे हुए थे।
जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रद्द
बता दे अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन का असर रेल परिचालन में पूरे देश समेत झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से चलने वाली 29 ट्रेनें इस प्रदर्शन में प्रभावित हुई है। जिसमें हावड़ा से रांची जानेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं टाटानगर से जाने वाली दानापुर अप डाउन को कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें नई दिल्ली से चलकर आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस है कल टाटानगर नहीं पहुंचेगी क्योंकि उस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया।