[Team Insider] यूक्रेन संकट के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।भारत सरकार लगातार वहां फंसे छात्रों का डाटा तैयार कर उन्हें रेस्क्यू करा रही है। झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर सहारा सिटी में रहने वाले बैद्यनाथ बेरा के पुत्र आशुतोष बेरा भी यूक्रेन में फंसे हुए है। वह रहकर आशुतोष मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
7 छात्र यूक्रेन में फंसे
जानकारी के अनुसाए सरायकेला- खरसावां जिला के 7 छात्र यूक्रेन में फंसे है। हालांकि सातों छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बुधवार को एसपी आनंद प्रकाश ने छात्र आशुतोष के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना। फिलहाल आशुतोष वॉर जोन से बाहर रोमानिया पहुंच चुका है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।भारत सरकार से राहत मिलने की उम्मीद में है।
हर संभव प्रयास में जुटी प्रशासन
आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा ने बताया कि आशुतोष के साथ बुधवार को बात हुई है। जबकि दो दिन से बात नहीं होने के कारण वे थोड़े चिंतित थे। उन्होंने भारत सरकार से जल्द अपने पुत्र के वापसी सुनिश्चित कराने की अपील की है।वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने सरकार और जिला प्रशासन को पूरी तरह से गंभीर बताया और कहा हर संभव सहयोग किया जाएगा।