सारण पुलिस ने लूट कांड के अलग-अलग दो मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत धरान गांव के समीप बाइक सवार 3 अपराधियों के द्वारा एक बाइक मोबाइल एवं बैग लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई बाइक एवं मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें रिविल गंज थाना क्षेत्र निवासी विकास पांडे एवं भीम कुमार शामिल है।