पूर्वोत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक चलने का आदेश दिया है। यह आदेश 9 जनवरी से 13 जनवरी तक लागू रहेगा।मनमानी करने वाले स्कूल और शिक्षण संस्थानों पर अब कार्रवाई की जाएगी। ठंड को लेकर किसी भी स्थिति में स्कूल निर्धारित समय से पहले और बाद में नहीं चलेंगे। यह आदेश पटना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू रहेगा।
रणजी में दूसरी पारी में भी 100 रनों पर सिमटी बिहार की टीम, 51रन से हुई हार