बगहा में सोमवार की सुबह बच्चो को स्कूल ले जा रही स्कूल वैन पलट गई। वैन पलटने से वैन में सवार ग्यारह बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद ग्राणीमों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 11 बच्चों में तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वैन की स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई थी। घटना रामनगर के बभनौली की है वहीं गाड़ी जेपी पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।
[slide-anything id="119439"]