क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन ने स्व. चन्द्रशेखर सिंह चिकित्सा सम्मान समारोह एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की 16वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर 17 डॉक्टर्स को स्व. चन्द्रशेखर सिंह चिकित्सा सम्मान दिया गया। सबसे पहले सभी ने स्व. चन्द्रशेखर सिंह की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंतराष्ट्रीय संगठन विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आरएन सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर सिंह अपने छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर आकर्षित थे। वे क्रांतिकारी एवं गर्म स्वभाव वाले आदर्शवादी के रूप में जाने जाते थे। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हमें सदैव देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
चन्द्रशेखर व्यक्तिगत राजनीति के खिलाफ रहे
क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर सिंह एक ऐसे ‘युवा तुर्क’ नेता के रूप में सामने आए जिसने दृढ़ता, साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। चन्द्रशेखर हमेशा व्यक्तिगत राजनीति के खिलाफ रहे एवं वैचारिक तथा सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया। डॉ.विजय शंकर सिंह ने कहा कि कुछ लोग बेहद खास होते हुए भी बेहद आम नजर आते हैं। भारतीय राजनीति में ऐसी ही एक शख्सियत थी चंद्रशेखर की। मौके पर डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ.वीणा सिंह, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. सुशील सिंह, डॉ. वीपी सिंह, डॉ.लोकेश, डॉ.कामिनी सिंह, डॉ. अंशुमन सिंह, डॉ. डी. कश्यप, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ.अवनीश, डॉ.समरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सुनील सिंह, डॉ.अमर, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रितु, डॉ. उत्तम, डॉ विवेक प्रताप सिंह समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।