राज्य में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी है। वहीं बिहार (Bihar) के 13 जिलों को छोड़ कर बाकी जगहों पर अगले 48 घंटे के दौरान प्रचंड लू चलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हीट वेब की चेतावनी जारी हुई है। वहीं इसे ध्यान में रखते हुए सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दी है।
राज्य में अलर्ट जारी
बता दें कि पटना मौसम विज्ञान केंद्रने बताया कि राज्य के उत्तरी हिस्से में मौसम सामान्य होगा। वहीं 11 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है. जिनमें पटना ,रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, गया, शेखपुरा, अरवल, औरंगाबाद और नवादा शामिल है। हालांकि बिहार के अन्य जिलों में भी गर्मी अपना कहर दिखाएगा। साथ ही बता दें कि अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकांश जिलों में पछुआ हवा तेजी से बहेगी। वहीं आज का तापमान दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच 41 से 44 डिग्री तक रह सकता है।
जाने कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक पुरे राज्य में हीट वेब शुरू हो चुका है। वहीं आने वाले 20 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि 21 अप्रैल से गर्मी का कहर थोड़ा कम हो सकता है क्योंकि 21 अप्रैल से आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे। साथ ही आपको बता दें कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर राज्य के सभी अस्पतालों में सर्कुलर भेज दिया है। इसके अलावा सभी पीएचसी में पांच बेड रिजर्व करके रखने का भी आदेश दिया गया है।