बिहार की राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में शुक्रवार 8 दिसंबर से चार दिवसीय लघु उद्योग मेला का आयोजन होगा। लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई द्वारा एमएसएमई के सहयोग से इस मेले का आयोजन 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक होगा। इस मेले में उद्यमियों के साथ साथ एनटीपीसी, एनएचपीसी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन सहित कई सरकारी व गैरसरकारी कंपनियां शामिल होंगी। वातानुकूलित हॉल में होने वाला ये आयोजन अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला होगा। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमशेरिया ने बताया कि हस्तकरघा, रेडिमेड वस्त्र, घरेलू उपयोग हेतु सामान, गृहसज़्ज़ा के सामान, फ़ूड प्रोसेसिंग,स्टार्ट अप, आई टी सेक्टर सहित कई इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के कुल 150 स्टाल होंगे। मेले का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह करेंगे। इसके अलावा बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि, पटना की मेयर सीता साहू, मुज़फ्फरपुर मेयर निर्मला साहू तथा एमएसएमई पटना के निदेशक प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले की शोभा बढ़ाएंगे। 11 दिसंबर यानी समापन दिवस के दिन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के माननीय राज्यपाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महशेठ सहित कई गणमान्य शामिल होंगे। संस्था के प्रदेश महामंत्री सुमन शेखर के अनुसार बिहार के सूक्ष्म, लघु, कुटीर और गृह उद्योगों के प्रोडक्ट्स को शामिल कर उन्हें प्रोमोट करना है। इसका मूल उद्देश्य यही है कि बिहार को अब न केवल उपभोक्ता बल्कि उत्पादक राज्य के रूप में पहचान मिले। उन्होंने मेले के कार्यक्रमों का सिड्युल बताते हुए कहा कि 9 दिसंबर को 11 से 1 बजे तक एमएसएमई उद्योगों से संबंधित विभिन्न विषयों पर सेमिनार होंगे तथा संध्या 4 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें सुदीपा घोष का लोकनृत्य और स्वाति मिश्रा के गायन का आयोजन होगा। 10 दिसंबर को 11 से 1 बजे तक ‘स्वाबलंबान मे लघु उद्योग का योगदान’ नामक विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। वहीं संध्या 4 बजे से कवि सम्मेलन होगा जिसमें कवि गौरव चौहान, प्रमोद पंकज, विकास सिंह बौखल, तिष्या श्री, अभिजित मिश्र, आशीष कविगुरु अपने हास्य कविताओं से लोगों को लोटपोट करेंगे। 11 दिसंबर को 11 से 1 बजे तक बायर- सेलर मीट होगा। उसी दिन अर्थात 11 दिसंबर को संध्या 4 बजे मेले का भव्य समापन होगा। बता दें कि मेले में आगंतुकों का प्रवेश निः शुल्क है।