शनिवार देर रात अचानक दानापुर रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पटना-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री डर कर इधर-उधर भागने लगे। धुआं उठने की सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने हालात पर काबू पाया। घटना के बार में बताया जा रहा है कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के एक पहिए से अचानक धुंआ उठने लगा, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गया। रेल कर्मियों द्वारा घटना की सूचना रेलवे टीम को दी गई। रेलवे टीम ने हालात को काबू में किया और करीब आधे घंटे के बाद गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया।
अनियंत्रित एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौ’त