Saraikela: जमीन विवाद में बेटे ने पिता के साथ मारपीट की । मामला सरायकेला के कपाली थाना अंतर्गत मिल्लत नगर का है। जहां मोहम्मद अली नमक व्यक्ति ने अपने पिता अहमद अली को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल के दूसरे पुत्र अमजद अली ने बताया कि जमीन को लेकर उसके पिता और अन्य भाइयों के साथ विवाद चल रहा था। आज यह विवाद इतना बढ़ गया कि मोहम्मद अली ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर डाली। जिससे अहमद अली गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अमजद ने बताया कि आए दिन उसका भाई जमीन को लेकर घर में विवाद करता रहता है। फिलहाल कपाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।