जिले के लौरिया नगर पंचायत के स्वर्गीय झगरू साह के 58 वर्षीय पुत्र देवलाल साह विगत 26 फरवरी से गायब हैं। सुबह घर से पान खाने निकले थे, लेकिन अब तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए थाने में गुमशुदा रिपोर्ट भी दर्ज कराई। कोई फायदा नहीं हुआ। परिवार वालों ने 20 हजार रुपए ईनाम की भी घोषणा की है, लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए। देवलाल साह के तीनों बेटों ने पिता की खोज में लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। गोरखपुर, नेपाल, बनारस, पटना आदि तक खोजे जा चुके हैं। मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराया है। लेकिन कही आता पता नही चल सका है।
थानों की दौड़ लगाने लगते
अब देवलाल साह का परिवार अनजान लाशों को पहचान के लिए परिवार थाने में जरूर जाता है। परिवार को जब किसी अखबार या और किसी जरिए लावारिस लाश की सूचना मिलती है तो पूरा परिवार संबंधित थानों की दौड़ लगाने लगते हैं। आलम यह है कि ना सिर्फ बेतिया में बल्कि आस-पास के जिलों में किसी भी थाना क्षेत्र में लावारिस लाश मिलने की सूचना देवलाल साह के परिवार को होती है तो परिवार का कोई न कोई सदस्य कुछ खाने में जरूर जाता है। एक अजीबोगरीब व्यहार के पीछे जो कारण है जो भी हैरान करने वाला है। आज भी परिवार वाले अपने पिता के इंतजार में आस लगाए बैठे हैं।