RANCHI : अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कडरू डीएवी कपिलदेव स्कूल मैदान के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। दरअसल यहां तेज रफ्तार से आ रही कार ने विपरीत दिशा में जाकर एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ है। समय पर गाड़ी का दोनों एयरबैग खुल गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को नींद आ गई थी, इस वजह से यह टक्कर हो गई। गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इंजन ऑयल का टैंक भी फूट गया है, जिससे मोबिल सड़क पर बह गया है। गाड़ी टकराने के बाद आस-पास के गुजर रहे लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और चालक से उसका हाल जाना। पूछने पर उसने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, हालांकि वह ठीक है।